अंग्रेजी शराब दुकान पर एसडीएम का छापा

अवैध रुप से रखे कई दस्तावेज किये जप्त
(दीपू त्रिपाठी+9926871070)

उमरिया । कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर बांधवगढ़ एसडीएम नीलाम्बर मिश्रा ने मुख्यालय स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर दबिश दी है जहाँ कार्यवाही के दौरान कई दस्तावेज जब्त किये गए है।एसडीएम नीलाम्बर मिश्रा ने बताया कि अंग्रेजी शराब दुकान में रखे कई अवैध दस्तावेज भी जब्त किये गए है जिसकी जांचकर अग्रिम कार्यवाही के लिए जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष पेश किया जायेगा। उक्त कार्यवाही के दौरान एसडीएम श्री मिश्रा के अलावा बांधवगढ़ तहसीलदार संदीप जयसवाल करकेली तहसीलदार दीपक तिवारी आरआई स्वयम्बर मरावी के अलावा विभागीय अमला मौजूद रहा। जानकारी के मुताबिक जिन दस्तावेजो को एसडीएम ने जब्त किए है उनमें कई अवैध शराब व्यवसाय करने वालो का लेखा जोखा है। बहरहाल यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की जब्त कागजात में किसके है।