अखबारों के माध्यम से मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे विपक्षी: सुनील गौतम
अखबारों के माध्यम से मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे विपक्षी: सुनील गौतम
कोतमा। शुक्रवार को शुक्ला ढाबा में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील गौतम ने विगत दिनों अखबारों में लगातार शहडोल स्पा सेंटर में पकड़े गए लोगों के साथ सुनील गौतम की तस्वीर लगा कर समाचार प्रकाशित किया जा रहा था जिसको लेकर सुनील ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया है इस वार्ता के आयोजन के दौरान अखबारों के माध्यम से जानबूझकर मान सम्मान ठेस पहुंचाने और मान सम्मान की हानि कर बदनाम करने का का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि विगत सप्ताह शहडोल स्पा सेंटर में पुलिस की रेट पड़ी थी जहां अनूपपुर जिले के दो भाजपा नेता रंगे हाथों अभद्रता करते पकड़े गए थे। इसके बाद समाचार पत्रों में लगातार खबरें प्रकाशित की गई थी जिसमें मुख्यमंत्री के साथ और पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील गौतम के साथ राजेश गौतम की फोटो चस्पा कर खबरों का प्रकाशन किया गया था लेकिन अखबारों के प्रकाशन में आरोपी के साथ फोटो लगाने के बाद भी आरोपी को चिन्हित ना करते हुए बिना चिन्हित किए ही फोटो लगाकर अखबारों में खबरें प्रकाशित की गई थी जिससे सुनील गौतम की फोटो लगने से उनके परिवार और समाज में छवि धूमिल हुई है जिसको लेकर प्रवक्ता कर उन्होंने स्पष्ट उल्लेख किया है कि अखबारों द्वारा जिस तरह मेरी तस्वीर लगाई जा रही है वह गलत है आरोपियों से पुराने हमारे संबंध रहे होंगे क्योंकि मैं जिलाध्यक्ष था वह भाजपा में थे तो पुरानी फोटो को निकाल कर बिना आरोपी को चिन्हित किए साथ की फोटो लगाई जा रही है जिससे मेरे मान मर्दन की हानि हो रही है वही एक अखबार को नोटिस जारी कर उक्त संबंध में जानकारी मांगी गई है।
विधानसभा में दावेदारी का सपना इसलिए बदनाम कर रहे हैं विरोधी
सुनील गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दरमियां बताया कि मैं इस बार पार्टी से टिकट की मांग करते हुए विधानसभा के लिए दावेदारी करना चाहता हूं। विधानसभा की दावेदारी को लेकर असंतुष्ट कुछ विरोधियों द्वारा पत्रकारों और अखबारों के माध्यम से मेरी छवि को धूमिल करने के लिए जबरन मेरी फोटो लगवा कर खबर छपवा रहे हैं। भले ही खबरों में मेरा नाम ना हो लेकिन संकेतिक तौर पर मेरी फोटो लगा कर मुझे जबरन बदनाम करने का कोशिश कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हैं उन्होंने निवेदन किया है कि अगर किसी तरह की फोटो लगाई जाती है तो उसमें आरोपी को चिन्हित कर दिया जाए ताकि लोग यह जान सके कि उक्त मामले में आरोपी कौन है। वहीं उन्होंने कहा कि आरोपियों पर पहले ही पार्टी ने कार्यवाही कर दी है अब पार्टी से उन आरोपियों का किसी तरह का संबंध नहीं है कृपया कर आरोपी की सिंगल फोटो लगाकर खबर छापी जाए ना कि पार्टी के किसी बड़े नेता या हमारी फोटो लगाकर खबरों का प्रकाशन किया जाए।