अतिक्रमण दस्ता पर भरी पड़ा अतिक्रमणकारी


( अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। अतिक्रमणकारी के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बजारपुरा के अंदर हो रहे अतिक्रमण को रोकने जब नगर परिषद् के कर्मचारी गए तो वह नगर परिषद् के कर्मचारियों अभद्रता करते हुए गालियाँ देने लगा और उन्हें धमकाने लगा, जिससे नगर परिषद् की कार्यवाही बाधित हो गयी और कर्मचारी अपने आप को वहां से सुरक्षित जाने में ही अपनी भलाई समझी, इतने से ही अतिक्रमणकारी नहीं माना और नगर परिषद् आकर फिर कर्मचारियों को धमकाने लगा और अनर्गल आरोप लगाने लगा कि मैंने सबको पैसा दिया है और अधिक पैसो की मांग कर रहे है, यह देखा जा रहा है लोकसभा चुनाव के चलते नगर में जगह-जगह अतिक्रमण हो रहे है और आज रात नगर में जगह जगह अतिक्रमण होना तय है, क्यों चुनाव के चलते सभी विभागों के कर्मचारी चुनावी कार्य में व्यस्त रहेंगे, जिसका फायदा अतिक्रमणकारी उठाने की फिऱाक में रहेंगे।