अधिकारी ने मारा गोल,कलेक्टर ने खोली पोल

एच.एस. धुर्वे कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी

शहडोल । कलेक्टर ललित दाहिमा द्वारा एच.एस. धुर्वे कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस अनुसार जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत देवगवां के ग्राम कटहरी में हैण्डपम्प खराब होने से पेयजल संकट उत्पन्न था, जिससे ग्रामवासियों द्वारा लोकसभा निर्वाचन का बहिष्कार करने संबंधी ज्ञापन समाचार के माध्यम से प्रकाशित कराया गया था। जिसका परीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर व कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा किया गया। जिसमें कार्यपालन यंत्री द्वारा प्रतिवेदन दिया गया कि अधिकांश हैण्डपमप लम्बे समय से खराब थे, जिनका सुधार श्री धुर्वे द्वारा समय पर करा दिया गया होता तो ग्राम में पेयजल की संकट एवं 2 हैण्डपम्प भरने की स्थिति उत्पन्न न होती। श्री धुर्वे की लापरवाही के कारण ग्रामवासियों को लम्बे समय से जल संकट से जूझना पड़ा। इस लापरवाही पर कलेक्टर ने श्री धुर्वे को तीन दिवस के अन्दर जवाब प्रस्तुत करने निर्देश दिये हैं। 

बाबू को भी नोटिस

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित दाहिमा द्वारा स्थानान्तरित जिला अधिकारियों की भारमुक्त एवं उपस्थिति के मार्गदर्शन के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल को पत्र व ई-मेल न किये जाने पर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अशोक कुमार सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ सूचना जारी किया जाकर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed