अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों ने ली शपथ

जिला सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में भव्य आयोजन


(दीपू त्रिपाठी+9926871070)
बिरसिंहपुर पाली । तहसील अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने अपने पद की शपथ ली। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला सत्र न्यायाधीश पी के सिन्हा व्यवहार न्यायधीश विकास शर्मा सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में माँ वीणावादिनी सरास्वती की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात राज्य अधिवक्ता परिषद उपाध्यक्ष दिनेश नारायण पाठक ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई साथ ही उनके प्रमाण पत्र वितरित किये। भव्य आयोजन में सभी आगन्तुको ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाये प्रेषित की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सत्र न्यायधीश पी के सिन्हा व्यवहार न्यायधीश विकास शर्मा अपर सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार द्वितीय अपर सत्र न्यायधीश राजेश तिवारी तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश अशरफ अली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मानवेन्द्र पवार राज्य अधिवक्ता परिषद उपाध्यक्ष दिनेश नारायण पाठक जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सभी विद्वान अधिवक्तागण नगर के गणमान्य नागरिक सभी पार्षदगण सहित अन्य उपस्थित रहे।