अनुपपूर में निकाला कैंडल मार्च, सरकार के खिलाफ जमकर कि नारेबाजी
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनुपपूर: – अनुपपूर में अपनी 15 मांगों को लेकर महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षकों एवम परियोजना अधिकारियो की वेतन विसंगति,पदोन्नति, संविदा,पर्यवेक्षको का नियमितीकरण,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी, सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेजुएटी ,पेंशन आदि मुख्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।हड़ताल को देखते हुए मंगलवार के शाम विरोध के रूप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहयिका ने कैंडल मार्च भी निकाला। इसके साथ ही प्रदर्शन के रूप में नारेबाजी भी की।
मंगलवार के शाम को इंदिरा तिराहे से परियोजना अधिकारी,सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ने हाथों में कैंडल लेकर अमरकंटक तिराहे तक पहुंची। यहां पर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रंखला भी बनाई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सुपरवाइजर निशा किरण सिंह ने बताया कि अनुपपूर जिले में 1149 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहयिका है। कई दिनों से अनुपपूर में प्रदर्शन भी कर रहे हैं, लेकिन आज तक हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हुई। इसीलिए हमने आज अनुपपूर में कैंडल मार्च निकाला अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है। तो हमारा विरोध लगातार जारी रहेगा।