अनुविभागीय अधिकारी ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)

जयसिंहनगर। नगर में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी सतीष राय द्वारा बगैर किसी सूचना के जयसिंहनगर शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने बुधवार की प्रात: 5:30 बजे से 07 बजे तक नगर के वार्ड क्रमांक 12, 13 शहडोल रोड, वार्ड क्रमांक 01, 14 जनकपुर रोड तथा वार्ड क्रमांक 07, 08, 09, 10 रीवा-देवरा रोड बस स्टैण्ड में हो रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण जे.एन. पाण्डेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ किये। भ्रमण के दौरान वार्ड क्रमांक 12 में स्थित हनुमान सागर तथा वार्ड क्रमांक 06 में स्थित दुर्गा सागर तालाब का गहन निरीक्षण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान नियुक्त 19 सफाई कामगार के विरूद्ध उपस्थित 07 एवं अन्य संसाधनों, स्वच्छता पर्यवेक्षक, कचरा उठाया वाहन व चालकों के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी से विस्तृत जानकारी ली गई। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बगैर अनुमति के अनुपस्थित स्वच्छता कर्मियों को अवैतनिक करने के साथ चेतावनी देने निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये। निरीक्षण किये तालाबों की साफ-सफाई व गहरीकरण के लिये भी आचार संहिता समाप्त बाद जनभागीदारी से कार्य करने के लिये समुचित कार्यवाही करने आश्वासन दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सफाई कार्य हेतु नियुक्त सम्पूर्ण अमले का प्रतिदिन पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित कर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखने की सख्त हिदायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दी थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed