अनूपपुर सर्व शिक्षा अभियान में घोटाले का अंदेशा, जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर को लिखा पत्र

अनूपपुर सर्व शिक्षा अभियान में घोटाले का अंदेशा, जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर को लिखा पत्र

अब तक नहीं बांटे गए स्कूलों में 2021-22 के एजुकेशन किट

कोतमा। अनूपपुर जिले के सर्व शिक्षा अभियान विभाग में अनियमितता का दौर कई वर्षों से चल रहा है उच्च पदों पर बैठे अधिकारी कर्मचारियों ने कमीशन खोरी से एजुकेशन किट बाजार से भी महंगे दर में तो खरीद ली लेकिन अब तक एजुकेशन किट बच्चों के हाथों में नहीं पहुंचे हैं। जिला जनपद अनूपपुर के सदस्य रिंकू रामजी मिश्रा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर सर्व शिक्षा अभियान में चल रही अनियमितता को लेकर घोटाले का अंदेशा जताया है। 17 फरवरी 2023 को कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत करते हुए जिला पंचायत सदस्य रामजी मिश्रा ने सन 2021-22 के एजुकेशन किट को महंगे दर पर खरीदने और स्कूली छात्र छात्राओं को ना बांटने का आरोप सर्व शिक्षा अभियान के कर्मचारियों पर लगाया है।

महंगे दर पर खरीदे एजुकेशन किट, छात्रों को नहीं मिले

जिला पंचायत सदस्य रिंकू रामजी मिश्रा के पत्र में उल्लेख है कि वर्ष 2021-22 मे खनिज प्रतिष्ठान मद से, सर्व शिक्षा अभियान जिला अनूपपुर को प्राथमिक विद्यालय में एजुकेशन किट खरीदी हेतु 4 करोड़ 80 लाख रुपए आवंटित की गई जो कि 2 वर्ष पूर्ण होने तक उक्त सामग्री विद्यालयों में वितरित नहीं की गई, जबकि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा एजुकेशन किट हेतु राशि या किट सदैव से जिलों में आवंटित की जाती रही है, पर भी इस बड़ी राशि से एजुकेशन किट की खरीदी की उपयोगिता समझ से परे है व इस किट की निर्धारित लागत बाजारू कीमत से बहोत अधिक है जो कि शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है, अतः उक्त सामग्री खरीदी की प्रक्रिया की जांच करा इस किट की खरीदी के उद्देश्य, उपयोगिता एवं इस किट से शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार के तय मापदंडों की जांच कलेक्टर द्वारा कराए जाने की मांग की है।

छात्रावास की प्रतिनियुक्ति में भी अनियमितता, जांच की मांग

जिला पंचायत सदस्य रिंकू रामजी मिश्रा ने अपने दूसरे पत्र पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रावास में वार्डन की प्रतिनियुक्ति को लेकर हो रही अनियमितता पर भी कलेक्टर को शिकायत देकर जांच कराने की मांग की है । जिला कार्यक्रम समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत छात्रावासों में वार्डन की प्रतिनियुक्ति मे भारी अनियमितता बरतते हुए नियम विरुद्ध तरीके से वार्डन की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमे माध्यमिक विद्यालय लतार विकाशखंड अनूपपुर में पदस्त शिक्षिका सविता जयसवाल जो कि लतार की आदिवासी बालिका छात्रावास में वार्डन के पद पर भी नियुक्त हैं, की नियुक्ति दूसरे अन्य छात्रावास में मूल पदस्थापना से 40 कि.मी दूर -वि.खं कोतमा अन्तर्गत कस्तूर्बा गांधी छात्रावास – पथरौड़ी के वार्डन के पद पर नियम विरुद्ध तरीके से कर दिया गया है, जबकि उक्त शिक्षिका लतार के आदिवासी छात्रावास के वार्डन के पद पर होते हिए स्वाभाविक है कि 40 कि.मी दूर अपने मूल पदस्थापना के विद्यालय, लतार के छात्रावास के साथ साथ दूसरे 40 कि.मी दूर स्थित पथरौड़ी छात्रावास के कर्तव्यों का पालन कर पाना सम्भव नहीं होगा, साथ ही उक्त नियुक्ति छात्रावास वाईन की नियुक्ति के नियम निर्देश के भी विपरीत है, नियम के विपरीत नियुक्ति करने पर जिला जनपद सदस्य ने विकाशखंड अनूपपुर अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालय लतार एवं आदिवासी बालिका छात्रावास में वार्डन के पद पर पदस्थ शिक्षिका सविता जयसवाल की कोतमा विकाशखंड के पथरौड़ी कस्तूर्बा गांधी छात्रावास वार्डन के पद पर नियुक्ति के साथ अन्य छात्रावासों में प्रतिनियुक्ति की कार्यवाही की जांच करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed