…अब धनपुरी नपा में माह के एक दिन बैठेंगे एसडीएम @ प्रशासनिक समिति की मांग पर कलेक्टर ने लगाई मोहर

…अब धनपुरी नपा में माह के एक दिन बैठेंगे एसडीएम
प्रशासनिक समिति की मांग पर कलेक्टर ने लगाई मोहर
(अमित दुबे-8818814739)
शहडोल। जिले की धनपुरी नगर पालिका के वाशिंदों सहित आस-पास के अंचल के नागरिकों को भी अब अनुविभागीय अधिकारियों से जुड़े कार्याे के लिए कार्यालयों की खाक नहीं छाननी पड़ेगी। नगर पालिका धनपुरी के प्रशासनिक सदस्य इबरार खान व अन्य की मांग पर प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के निर्देशन पर अब माह में एक दिन अनुविभागीय दण्डाधिकारी नपा धनपुरी में विभिन्न प्रशासनिक कार्याे के निराकरण के लिए जनता के बीच उपलब्ध रहेंगे, इस संदर्भ में कांग्रेस नेता व रोगी कल्याण समिति के सदस्य इबरार खान ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत गरीबी रेखा की सूची बीते कई वर्षाे से पुराने ढर्रे पर चल रही थी, प्रशासनिक समिति के पदभार सम्हालने के बाद ऐसी कई विसंगतियां सामने आई, जिसमें जांच के दौरान यह देखा गया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले दर्जनों नागरिक इस सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, जबकि कई ऐसे लोगो के नाम सूची में दर्ज हैं, जो उन गरीबों का हक मार रहे हैं। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा सूची के अलावा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से जुड़े दर्जनों ऐसे कार्य हैं, जो समय पर नहीं हो पा रहे हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंशाओं को पूरा करने के लिए जिला सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, इसी दिशा में प्रशासनिक समिति द्वारा प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के समक्ष उक्त समस्याओं को रखा गया था, जिनसे अनुविभागीय अधिकारी को माह में एक दिन वह भी सिर्फ 2 घंटे के लिए पालिका में बैठकर शासकीय काम करने का अनुरोध किया गया था। प्रभारी मंत्री के द्वारा यह मांग स्वीकार करते हुए कलेक्टर शहडोल को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये थे।
जल्द होगी मांग पूरी
कलेक्टर ललित दाहिमा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जन समस्याओं के निराकरण व जनसुविधाओं के विस्तार के लिए प्रशासनिक समिति के अनुरोध पर अपनी सहमति की मोहर लगा दी है, हालाकि यह अभी तय नहीं हुआ है कि एसडीएम किस दिन व किस समय पालिका में बैठेंगे, लेकिन कलेक्टर के द्वारा की गई,इस अनुकरणीय पहल से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे दर्जनों परिवारों और अन्य सैकड़ों नागरिकों को संभवत: अगले माह से इसका लाभ मिलना जरूर शुरू हो जायेगा।