अमर्यादित हुए थे कमल, इसलिए किया बाहरः छाबड़ा

कमल के पदमुक्त की कार्यवाही के बाद आया जिलाध्यक्ष का बयान

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। भाजपा जिलाउपाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छाबड़ा द्वारा पदमुक्त किये जाने की कार्यवाही मीडिया में आने के बाद जिलाध्यक्ष ने पूछे गये एक सवाल पर बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कमल प्रताप अमर्यादित हो गये, बैठक में वरिष्ठ और कनिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे, कई बार मर्यादा से चर्चा करने के लिए कहने के बाद भी कमल नहीं रूके, जिस कारण पूरी बैठक का माहौल खराब हो गया, पार्टी कार्यालय के निर्देषों और उपस्थित वरिष्ठों का अपमान भी हुआ, इस कारण पद की गरिमा के विपरीत कार्य करने के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि कमल प्रताप को अपनी गलती मानने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है, यदि उनके द्वारा स्पष्टीकरण में अपनी गलती स्वीकार नहीं की जाती है तो वरिष्ठों को कमल प्रताप के पार्टी से निष्कासन हेतु पत्र पे्रषित किया जायेगा।
यह भी बताया गया कि लोकसभा चुनावों के लिए केन्द्र से आये मैं भी चैकीदार हंू कार्यक्रम का आयोजन बीते दिवस संभागीय मुख्यालय में होना था, इसके लिए जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छाबड़ा द्वारा पूर्व यूमों अध्यक्ष अमित मिश्रा को प्रभारी बनाया गया था, अमित को दी गई यह जिम्मेदारी कमल प्रताप सहित अन्य कई नेताओं को नगवार गुजरी, जिससे वह खफा थे, सोमवार की शाम भाजपा कार्यालय में इसी चर्चा से बात आगे बढ़ी और कब अपनी सीमाएं लांघ गई, पता ही नहीं चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.