अमर शहीद के पिता ने निर्माण कार्य का पूजा-अर्चन कर की शुरुआत
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनूपपुर फुनगा :-जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत फुनगा में आज अमर शहीद श्री विनोद सिंह परिहार (सियाचीन युद्ध में आपरेशन मेघदूत सियाचीन ग्लेसियर, जम्मू-काश्मीर में दिनांक 28/02/2006 को देश की सेवा करते हुये वीर गति को प्राप्त हुये) की स्मृति में उनके पिता सूर्यभान सिंह के कर कमलों द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चन उपरांत सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत ने यह निर्णय लिया कि यह मार्ग अमर शहीद श्री विनोद सिंह परिहार के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एम. मिश्रा, सरपंच श्रीमती रेखा सिंह, उप सरपंच मो. यूसुफ, उपयंत्री , सचिव रामरतन,समाजसेवी योगेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।