अमलाई स्टेशन में बिसाहूलाल के स्वागत की अपील

(Amit Dubey-8818814739)
अमलाई । अनूपपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक बिसाहूलाल सिंह विधायक बनने के बाद पहली बार भोपाल से अनूपपुर लौट रहे हैं, पूर्व मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह इन्दौर-बिलासपुर एक्सप्रेस से दोपहर करीब 12.30 के आस-पास अमलाई स्टेशन पहुंचेंगे, कोयलांचल के कांग्रेस नेता संदीप पुरी, जनपद सदस्य पवन चीनी, बरगवां के उपसरपंच संतोष टंडन, विवेकनगर से राजेश पाण्डेय आदि कांग्रेस नेताओं ने अमलाई रेलवे स्टेशन में पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता के स्वागत की अपील की है, श्री पुरी ने बताया कि स्वागत को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं, अमलाई स्टेशन में स्वागत के बाद श्री सिंह ट्रेन में ही अनूपपुर जायेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत होगा।