अल्प प्रवास पर उमरिया पहुंचे सीएम कमलनाथ

कॉंग्रेस नेताओ से की मुलाकात


(दीपू त्रिपाठी+9926871070)
उमरिया । प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज करीब 11बजे विशेष विमान से उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे जहाँ कांग्रेस नेताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया। कमलनाथ कांग्रेस नेताओं से मिलकर चुनाव के सम्बंध में चर्चा की।इस मौके पर उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम कांग्रेस नेता अजय सिंह जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा त्रिभुवन प्रताप सिंह सावित्री सिंह ठाकुरदास सचदेव नईम खान अशलम शेर सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।बताया गया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ संभाग के अनुपपुर व सिंगरौली में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में शामिल होकर शाम वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे।