अवैध दुकान में लग गया विद्युत कनेक्शन

( अनिल तिवारी +91 88274 79966)
शहडोल। शहर के चौपाटी के समीप फुटपाथ पर संचालित अवैध सांची केन्द्र पर पहले कब्जा किया गया और गुमटी स्थापित की गई, अब विद्युत विभाग द्वारा उक्त केन्द्र पर स्थाई विद्यु़त कनेक्शन भी दे दिया गया। वहीं अगर किसी आम आदमी को बिजली कनेक्शन लगवाना हो तो विभाग के द्वारा कई विभागों से अनापत्ति मांगी जाती है, भले ही भूमि निजी क्यों न हो, लेकिन शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित हो रहा सांची केन्द्र को विभाग ने किस आधार पर विद्युत कनेक्शन दे दिया, यह समझ से परे है, लोगों का कहना है कि बिजली विभाग में एक गिरोह सक्रिय है जो कि पैसे लेकर अवैध कार्य को वैध कर देता है।