अवैध रूप से जंगल मे बनाई जा रही महुआ शराब को किया जप्त

Ajay Namdev- 7610528622

डोला। आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आबकारी विभाग अनूपपुर के द्वारा रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षीमर में जिले की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध महुये की शराब को जंगलों में बनाया जा रहा था जिसे पकड़ते हुए बड़ी कार्यवाही की गई। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग अनूपपुर के द्वारा बताया गया कि राजनगर क्षेत्र में लगातार अवैध महुआ की शराब की शिकायत मुखबिर के द्वारा दी जा रही थी जिस पर आज दिनांक 9 अप्रैल को टीम गठित कर शाम तकरीबन 5 बजे मुखबिर के बताए हुए स्थान पर छापामार कार्यवाही की गई जहां जंगल के अंदर से लगभग 200 लीटर अवैध शराब व ढाई सौ डिब्बों में 6000 केजी महुआ लहान पकड़ी गई जो आठ स्थानों पर भठी निर्माण कर 8 गंजो में महुये जी मदिरा बनाई जा रहा थीं जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख बताई गई है वही अवैध शराब को आबकारी कंट्रोल रूम अनूपपुर में रखा गया है। वही अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के द्वारा अस्थाई स्थान चिन्हित किया गया जिसका फायदा उन्हें एमपी छत्तीसगढ़ बॉर्डर होने का भरपूर मिल रहा था और जंगलों के रास्ते से ही इन शराब माफियाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ के खोगापानी होते हुए अन्य स्थानों पर शराब पहुंचाई जाती थी व राजनगर डोला क्षेत्र में भी लगातार महुआ की अवैध शराब पहुंचाई जाती हैं वही इस कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी आर के पन्द्रे, उपनिरीक्षक के के उइके, प्रधान आरक्षक संजू सिंह परस्ते, आरक्षक महबूब खान एवं अरविंद द्विवेदी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.