अष्टमी पर्व पर भक्तों ने लिया बाना

0

देर रात्रि तक शक्ति की भक्ति में लीन रहे श्रद्धालु

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । चैत्र नवरात्र के कल अष्टमी तिथि के दौरान माता बिरासिनी के दरबार मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संध्या आरती के बाद विशेष धार्मिक अनुष्ठान कर मानता रखने वाले भक्तों ने अपने गाल कान व हाथ मे बाना लेकर अपनी आस्था प्रकट की। माता बिरासिनी के शंकर पंडा गोपाल पंडा ,छोटू पंडा ने पहले बाना लेने वाले श्रद्धालुओं से हवन पूजन कराया उसके बाद श्रद्धानुसार सभी को बाना दिए। कहा जाता है कि जो भक्त माता के दरबार मे मन्नत रखते है वह श्रद्धा भक्ति के मुताबिक नवरात्र की अष्टमी तिथि को होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी आस्था प्रकट करते है।
देर रात्रि तक चला भगत का आयोजन
अष्टमी तिथि को संध्या आरती के पश्चात विशेष जश भगत का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन के दौरान कई भक्तों को बरुआ भी चढ़े जो किलकारी मारते हुए मइया बिरासिनी के दरबार मे भाव विभोर हो कर नृत्य करते रहे।
गर्भ गृह में हुई बलि पूजा
वर्ष में दो बार पड़ने वाले नवरात्र पर्व की अष्टमी तिथि को रात्रि में बलि पूजा की परंपरा भी वर्षो से चलती आ रही है जिसका पालन करते हुए माता बिरासिनी के दरबार मे बलि पूजा का कार्यक्रम पूरे आस्था व विधि विधान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed