आखिर 17 साल बाद पकड़ा गया रामशरण उर्फ गोजे

Ajay Namdev-7610528622

डोला। थाना रामनगर में पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 360/02 के 17 साल पुराने आरोपी स्थाई वारंटी रामशरण उर्फ गोजे कलार पिता मोहन कलार उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बगरार थाना मरवाही जिला बिलासपुर छत्तीसगढ को देर रात 4 बजे ग्राम आमाटिकरा थाना बांगो से वारंटी के घर से गिरफ्तार कर तत्कालीन न्यायाधीश डीआरकवडे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा जारी स्थाई वारंट प्रकरण क्रमांक 1786/06 धारा 452, 294, 323, 506, 34 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार, सउनि पुष्पराज सिंह, प्रआर उमेश तिवारी, आरक्षक विनय त्रिपाठी व थाना रामनगर के स्टाफ शामिल रहे। ज्ञात हो कि यह वही अपराधी गोजे हैं जो मरवाही थाने का निगरानी बदमाश है इसी निगरानी बदमाश गोजे ने मरवाही थाने से बंदूक चोरी की घटना को भी करीब 22 साल पूर्व अंजाम दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed