आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन एवं लंबित वेतन के लिए हुआ लामबंद

अनूपपुर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अनूपपुर के जिला अध्यक्ष विश्वासराज शुक्ला के नेतृत्व में संघ के सक्रीय पदाधि कारी सदस्यों के साथ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ करोना संकट के समय भी मजबूरीवश शिक्षक समस्याओं को आए दिन सांसद, विधायक एवं अधिकारियों को अवगत कराते रहते हैं, इसी क्रम में 3 महीने से लंबित वेतन के अभाव में पीडित आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अनूपपुर ने श्रीमती हिमाद्रि सिंह मरावी सांसद शहडोल को 07 अगस्त मुख्यमंत्री के नाम एवं सांसद को ज्ञापन सौंपा गया।
सात बिन्दुओं में कराये अवगत
सौपे गये ज्ञान में पुरानी पेशन बहाली के साथ सात बिंदुओं को माध्यम से शिक्षक समस्याओं को अवगत कराये, जिसके दौरान सांसद ने पूरी गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए समस्याओं को क्रमश: समाधान करवाने का आसवाशन दी है। आशा और पूर्ण विश्वास के साथ अगले हफ्ते तक कुछ समस्याओं का समाधान होने की पूर्ण संभावना है। न्यू पेशन के समाप्त कर पुरानी पेंशन की लागू की जाये, 12 वर्ष की सेवा पुर्ण कर चूके अध्यापकों को क्रमोन्नति का लाभ शीघ्र दी जाये, अन्य राज्य के जाती प्रमाण पत्र के कारण आज दिनांक तक जिनकी राज्य शिक्षा सेवा में में नियुक्त की प्रकिया शीघ्र परंभ की जाये, अध्यापक संवर्ग का बिगत दो और तीन माह से वेतन भुगतान नही हुआ हैं, वेतन भुगतान शीघ्र कराया जायें, जिन साथियों का एम्प्लॉई कोड अभी तक जारी नही की गई उनकी एम्प्लॉई कोड शीघ्र जारी की जाये, आकस्मिक काल के गाल में समा गए अध्यापक साथियों के परिवार को शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति के नियुक्ति की प्रकिया शीघ्र की जाये, छठवें वेतनमान की एरियर की तृतीय किश्त की राशि का भुगतान शीघ्र कराई जाये, ज्ञापन के दौरान उपस्थित पदाधिकारी सदस्यों धीरेन्द्र चतुर्वेदी, कर्ण सिंह टेकाम, रामभुवन शुक्ला, दशारथ बुनकर, संतोष सुरेस्वर, रामानंद त्रिपाठी, सतेन्द्र द्विवेदी, विनीत कश्यप, श्रवण चतुर्वेदी, दिलराज सिंह, शिव कुमार परस्ते आदि अध्यापक साथी उपस्थित रहे।