आधार कार्ड न बनने से बढ़ी परेशानी


(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। विकास खण्ड अंतर्गत आधार कार्ड बनने व पुराने आधार कार्डाे की नवीनीकरण की समस्या ने स्थानीय वाशिंदों को परेशान कर रखा है, गौरतलब है कि लगभग सभी प्रकार के शासकीय कार्याे के साथ ही बैंक व आने वाले लोकसभा चुनावों में आधार कार्ड प्रमुख पहचान पत्र के रूप में मांगा जाता है, बीते विधानसभा चुनावों के दौरान भी कई मतदाता आधार कार्ड न होने के कारण परेशान होना पड़ा था, शासन द्वारा नगर पंचायत सहित कुछ अन्य संस्थाओं को आधार कार्ड के लिए अधिकृत किया गया था, लेकिन इसके बाद भी आधार कार्ड के सरलीकरण न होने के कारण चिन्हित आधार पंजीयन केन्द्रों पर नागरिक भटकते हुए नजर आते हैं।