आवारा पशुओं को गौशाला में करें शिफ्ट@कलेक्टर

नगरपालिका अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर। सड़कों में आवारा पशुओं के पाए जाने से हो रही दुर्घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने सभी नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों में आवारा पशु विचरण न करें इस हेतु अभियान चलाकर ऐसे समस्त पशुओं को गौशाला में शिफ्ट किया जाय। इस दौरान कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों, समय सीमा में चिन्हित विषयों एवं अंतर्विभागीय सामंजस्य के विषयों में चर्चा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।