एनसीसी छात्रों ने दिया 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश

Ajay Namdev- 7610528622

इंदिरा तिराहे से निकली रैली ने बताया मतदान का महत्व

अनूपपुर। मतदाता जागरूकता का अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सतत रूप से चल रहा है। हर मतदाता तक पहुँच स्थापित करने में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों समेत स्वयंसेवी संस्थान प्रबुद्ध नागरिक जागरूक युवा सभी मतदाता जागरूकता के अभियान में जुड़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय तुलसी महाविद्यालय के युवा छात्र, एनसीसी कैडेट्स ने रैली के माध्यम से ज़िला मुख्यालय अनूपपुर के मतदाताओं को जागरूक किया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत सरोधन सिंह, प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय डॉ परमानंद तिवारी की अगुवाई में आयोजित इस रैली ने मतदाताओं को बताया हर एक मत महत्वपूर्ण है और यह सभी नागरिकों की नैतिक ज़िम्मेदारी है। रैली ज़िला मुख्यालय के इंदिरा तिराहे से मतदान का महत्व बताते हुए रेल्वे स्टेशन परिसर से गुज़रते हुए बस स्टैंड परिसर में आकर समाप्त हुई। रेल्वे स्टेशन परिसर में सभी सहभागियों को स्वीप नोडल सरोधन सिंह द्वारा निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। स्वीप नोडल सरोधन सिंह ने कहा हर जागरूक मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह स्वयं तो मतदान करे ही अपने परिजनों को पड़ोसियों को नाते रिश्तेदारो को मित्रों को हर मिलने जुलने वाले को भी प्रेरित करने में आगे आएँ। लोकतंत्र को सशक्त करने में हर एक मतदाता की सहभागिता महत्वपूर्ण है। शत प्रतिशत मतदान को प्राप्त करना मतदाता जागरूकता गतिविधियों का लक्ष्य है। इस दौरान आपने अनूपपुर ज़िले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि 29 अप्रैल को छोटी मगर बहुत महत्वपूर्ण यात्रा अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed