एसपी की स्पेशल टीम ने हत्या के आरोपी को पकड़ा

(शुभम तिवारी- 8770354184)
शहडोल। थाना ब्यौहारी अंतर्गत ग्राम बोड्डीहा में 11 मार्च 2019 को अज्ञात तीन बदमाशों द्वारा बोड्डीहा तिराहे पर राम नारयण गौतम उर्फ मोनू को गोली मार कर हत्या कर दी थी जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था । वर्तमान पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मोके का जायज़ा लिए और यह चीज स्पस्ट कर लिए थे की यह कृत्य बाहरी एवम पेशेवर बदमाशों का है । फिर सायबर सेल की टीम को तकनीकी अनुसंधान कार्य हेतु निर्देशित किये एवम मोनू गौतम की पिछली जिन्दगी के बारे में जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ करा दिए । जिसके लिए उन्होंने एक टीम का गठन किये जिसमे उप निरी चंद्रकांत झा विपिन पाल उदयभान मिश्रा सायबर से स्वतंत्र सिंह और आर अनिल सिंह अजीत यादव विपिन पाण्डेय को आरोपियों की पता तलास हेतु नियुक्त किया गया । तथा लोकल स्तर की जानकारी जुटाने के लिए निरीक्षक गोपाल सिंह परिहार आर दिनेश शुक्ला नरेंद्र उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गयी । तकनीकी कार्य के लिए सत्यप्रकाश मिश्रा को मुस्तैद किया गया । उसी तारतम्य यह पता चला की घटना के तार मुम्बई महाराष्ट्र से जुड़े है । मृतक राम नारयण वर्ष 2014 से 2018 तक मुंबई में काम करता था जहा उसका संपर्क मुकेश सिंह से हुआ आपस मे इनका पैसे का लेनदेन शुरू हो गया ।
मुकेश सिंह ने कई बार पैसे दिए है । मुकेश सिंह अपना पैसा मागने 23 फरवरी को ब्यौहारी आया था और 25 फरवरी तक रुका था । तब मोनू से पैसो को लेकर विवाद हो गया था वापिस मुकेश सिंह 10 मार्च को अपने दो सूटर साथियों के साथ आया और 11 मार्च को सुबह 10 बजे राम नारयण गौतम की हत्या कर के फरार हो गया । उसके बाद पुलिस टीम मुकेश सिंह को तलाशना शुरू कर दी मुबई में तलास किया जो नही मिला फिर आज़मगढ़ उ प्र में घेरा बंदी करके नरौली बाजार थाना सिधारी में पकड़ा गया जिसे वहाँ की न्यायालय में पेश कर ट्रांज़िट रिमांड पर शहडोल लाया गया ।