कलेक्टर, एसपी ने जेल का किया औचक निरीक्षण

(अनिल साहू+7000973175)

उमरिया । जिले के तेजतर्रार मुखिया स्वरोचिष सोमवंशी व पुलिस कप्तान सचिन शर्मा द्वारा पूरे दल बल के साथ जिला जेल उमरिया का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पुलिस के अधिकारियों को जेल के बैरकों की बारीकी से जांच करने व कैदियों को दिए जा रहे भोजन व सामग्री की भी जांच की गई वहीँ मौजूद अधिकारियों द्वारा कैदियों से भी बात कर किसी प्रकार की समस्या होने की जानकारी ली गई जहां कैदियों ने जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सँतोष जताया। सूत्र बताते हैं जिले के मुखिया के सामने कैदियों द्वारा लिफ़ाफ़े बनाने अगरबत्ती बनाने या लकड़ी सम्बंधित कोई कार्य करने की मंशा जाहिर की गई जिस संबंध में कलेक्टर ने जेल प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर पेश करने के निर्देश दिए ।कलेक्टर ने कैदियों से जब पूछा कि जिन कैदियों के पास अपना केस लड़ने के लिए वकील की व्यवस्था नही है उन्हें चिन्हित कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन कैदियों को कानूनी व्यवस्था मुहैया कराना सुनिश्चित करें इस पर कैदियों ने कलेक्टर उमरिया के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया वहीं कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जेल में मौजूद आवासों व अन्य विषयों पर भी जानकारी ली बहरहाल कलेक्टर व एसपी द्वारा जेल निरीक्षण में सब कुछ सामान्य पाया गया । औचक निरीक्षण में एसडीओपी आर के शुक्ला थाना प्रभारी राकेश सिंह सूबेदार अमित विश्वकर्मा उप जेल अधीक्षक एम एस मरावी व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed