कल होगा श्री राम रेसीडेंसी फेस- 2 का भव्य शुभारंभ

Shubham Tiwari- 7879308359




शहडोल। नगर में पहली सर्व सुविधा युक्त सिंगलेक्स एवं डुप्लेक्स बंगलो की भव्य कवर्ड कॉलोनी श्री राम रेसीडेंसी फेस- 2 का भव्य शुभारंभ 17 जुलाई को होने जा रहा है। जहां 2/3/4बी.एच.के. सिंगलेक्स एवं डुप्लेक्स बंगले उपलब्ध है। जो रेलवे स्टेशन से मात्र 2 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। यहां बच्चों के खेलने हेतु पार्क की व्यवस्था है, शहर के सभी स्थानों से बेहतरीन कनेक्टिविटी, सभी प्रमुख बैंको से ऋण सुविधा उपलब्ध, हरे भरे गार्डन, वास्तु अनुसार प्लानिंग सुविधाओं से भरपूर है।