कांग्रेस को समर्थन को लेकर आपस में भिड़े गोंगपाई

शहडोल। मंगलवार को शहडोल के लालपुर स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के शहडोल संसदीय सीट के प्रत्याशी विमल सिंह कोर्चे ने खुद को चुनावों से किनारे करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा की, लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरपत सिंह तिलकाम के लेटरहेड पर लिखा पत्र वॉयरल हुआ, जिसमें विमल सिंह कोर्चे को बिना किसी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशन के ही कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही गई, इस कारण गोंगपा का कांग्रेस को समर्थन उसकी व्यक्तिगत राय मनाते हुए पार्टी उसे प्राथमिक सदस्यता तक से निलंबित करती है।
इधर कोर्चे ने कहा दादा का आदेश
इस संबंध में जब विमल सिंह कोर्चे से बात की गई तो उसने बताया कि उसने जो भी किया है, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम के निर्देशन में किया है। उसने कहा कि जब हमें समर्थन करना ही है तो अंदर से क्यों, खुलकर करना चाहिए, इसलिए मैनें पार्टी के राष्ट्रीय कैडर के निर्देश पर मंच साझा किया और कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही।
कोर्चे की व्यक्ति राय: तिलकाम
दूसरी तरफ जब सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे विमल सिंह कोर्चे के निष्कासन की पुष्टि प्रदेश अध्यक्ष हरपत सिंह तिलकाम से की गई तो उन्होंने बताया कि पार्टी ने शहडोल से तेज प्रताप उइके नाम फॉयनल किया था, विमल सिंह कोर्चे ने पार्टी से ही गलत कर सीधी वाले बी-फार्म को उपयोग कर शहडोल लिख जमा कर दिया। जब उसका नाम सूची में आ गया और समय निकल गया तो हमनें उसे प्रत्याशी मान लिया, लेकिन कांग्रेस का समर्थन देना न देना उसकी व्यक्तिगत राय हैं, हम गोगपा के प्रत्याशी नहीं, गोगपा के छाप का बटन दबायेंगे, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम का आदेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.