कांग्रेस तेरी गजब गति, चार दिन में अरबपति: शिवराज

घुलघुली पहुँचे पूर्व सीएम शिवराज,जनसभा को किया संबोधित



(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070 )
उमरिया। जिले के घुलघुली पहुँचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्रि सिंह के लिए वोट मांगे वही जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बहुमत की सरकार नही लंगड़ी सरकार है। कमलनाथ की सरकार बेईमान सरकार है जो गरीबों का निवाला छीन रही है,बीजेपी की सरकार ने जो गरीब परिवार के व्यक्ति की मौत हो जाने पर क्रियाकर्म कफऩ के लिए 5 हजार रुपये देती थी, वह भी कांग्रेस की सरकार ने छीन लिए। शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीब बेटे बेटियो की शादी नही हो पा रही, किसानों के कर्ज माफ नही हो रहे,बेरोजगारों को 4 हजार रुपये भत्ता भी नही मिल रहे,बुजुर्गो की तीर्थयात्रा भी नही हो रही। इन्होंने कहा कि कांग्रेस के जब गलत करते पकड़े जाते है तो कहते है कि बीजेपी ने पकड़वा दिया। इन्होंने बीते दिन छापामार कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार सिर्फ वसूली में लगी है, जो कहती है पैसे लाओ पैसे लाओ। पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि सम्बल योजना लागू कर मैने भांजे-भांजियों की स्कूल फीस भरना आरम्भ कराई थी, कांग्रेस ने उसे बंद कर दिया।
ये रहे मौजूद
घुलघुली में जनसभा कार्यक्रम के दौरान मंच पर विधायक शिवनारायण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, राकेश शर्मा, शम्भूलाल खट्टर, प्रकाश पालीवाल, धनुषधारी सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम सहित अन्य नेतागण व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।