कार्यवाही के बाद बौखलाया भल्लू

वर्दीधारियों का खुला संरक्षण
(Anil Tiwari+91 88274 79966)
शहडोल। बटली घाट में अवैध रेत के कारोबार में सलतनत बना चुके भल्लू उर्फ अंकल खनिज विभाग की कार्यवाही के बाद से ही बौखलाहट सामने आ रही है, संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय हो या फिर ट्रांसपोर्ट नगरी का जैतपुर चौराहा कार्यवाही के बाद से अपने आका के संरक्षण में भल्लू रोजाना लोगों को देख लेने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते नजर आ रहा है, जिसके पीछे की यह वजह बताई जा रही है कि कार्यवाही के दौरान भल्लू की गाड़ी पर भी खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन का मामला दर्ज किया है। जिसके चलते भल्लू की बौखलाहट नजर आ रही है।
पहला मामला नहीं
ऐसा नहीं है कि अवैध खनिज के कारोबार में भल्लू का वाहन पहली बार पकड़ा गया हो, इससे पहले भी 2 से 3 बार भल्लू के वाहन पर खनिज विभाग की कार्यवाही की गाज गिर चुकी है और भल्लू को यह अंदेशा हो चुका है कि अगर नये नियमों के तहत कार्यवाही हुई तो उसका वाहन छूटने के बजाय सीधे राजसात होगा। इसलिए अपनी तोंद लेकर भल्लू पूरे क्षेत्र में धमकी देते नजर आ रहा है और उसे थाने के एक वर्दीधारी का भी संरक्षण है।
वर्दीधारी मनतो हैं पार्टी
सूत्र बताते हैं कि भल्लू ने वर्दीधारियों का महीना बांध रखा है, जिससे पुलिस ने उसके ऊपर कभी भी हाथ नहीं डाला, इतना ही नहीं बुढ़ार थाने में पदस्थ कई वर्दीधारी ऐसे हैं कि जो भल्लू की हाईप्रोफाइल पार्टी में शामिल होते हैं, इसी का नतीजा है कि भल्लू जमीन पर नहीं आसमान में उड़ रहा है।