कालरी अधिकारी पर मेहरबान है पुलिस प्रशासन

0

(कमलेश कुमार मिश्रा+91 9644620219)
अनूपपुर। कोयला खदान परिसर के अंदर सरेआम गाली गलौज और विवाद करने वाले कालरी के अधिकारी पर अभी तक कोई कार्रवाई ना होने से उसके हौसले बुलंद हैं मजदूर के साथ हुई इस घटना को लेकर कोयला खदानों में काम करने वाले समस्त मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण इसलिए किया गया था कि ऐसे जोखिम भरे कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों को मेहनत के बदले उचित मजदूरी और उन्हें सम्मान का दर्जा मिल सके लेकिन आज भी कोयला खदानों में ऐसे अधिकारी मौजूद है जो हिटलर शाही रवैया अपनाकर मजदूरों को अपने पैरों की जूती समझते हुए उन्हें अपमानित करते हुए काम कराना चाहते हैं जबकि पहले की अपेक्षा आज का परिवेश काफी बदल चुका है लेकिन ऐसे घटिया सोच रखने वाले उन अधिकारियों को क्या कहेंगे जो आज भी कहीं हाथ तो कहीं जुबान की चाबुक चलाकर मजदूरों पर जुल्म ढा रहे हैं ऐसा ही एक मामला एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र आमडांड यूजी खदान में ट्रक चालक के पद पर कार्यरत राम चरण बैगा जब दिनांक 11/04/2019 को आमाडांड यूजी खदान में जब मैं पर्ची एलाउंस करने के बाद गेट पर अपने ट्रक लेकर गया तभी खदान के सबएरिया ओ पी दुबे साहब अपनी गाड़ी से उसी समय गेट पर आ गये ट्रक चालक राम चरण बैगा सबएरिया साहब को आते देखकर गाड़ी साइड में लगा दिया तब सबएरिया ने ट्रक चालक को अभद्रता से गाली देकर बुलाया और कहां तेरा नाम क्या है जब ट्रक चालक कहा साहब गाली मत दीजिए मैने क्या किया है साहब गाली मत दीजिए उन्होने गाली देकर बोले नाम पूछ रहा हूं नाम बता मैने डकर अपना नाम रामचरण बैगा बताया तब उन्होने अभ्रदता पूर्वक गाली दिये और कहा कि तुम इसी लायक हो। उसके बाद कहने लगे कि मैं तुम्हे काटकर फेक दूंगा मैं मालिक हूं खदान का सबएरिया हूं मै वहां पर उपस्थित लोगो ंने देखा व सुना है । सबएरिया साहब के द्वारा इस तरह जाति सूचक माॅ-बहन की भद्दी गाली देते हुए सभी उपस्थित लोगों के सामने जान से मारने की धमकी दिया गया सभी के सामने जातिसूचक मां बहन की गाली दिए जाने के बाद कर्मचारी अपने आप को अपमानित महसूस करते हुए इसकी शिकायत रामनगर थाना तथा हरिजन थाना अनूपपुर में दर्ज कराई है शिकायत दर्ज कराने के लंबे समय के बाद भी आज तक दोषी अधिकारी के खिलाफ कोई भी मामला पंजीबद्ध किया गया जांच विवेचना का हवाला देकर पुलिस प्रशासन पूरे मामले को दबाने के फिराक में दिखाई दे रहा है
इनका कहना है
इस मामले में अभी हमें जानकारी नहीं है थाना प्रभारी से बात करके न्याय उचित कार्यवाही की जाएगी
एसएन प्रसाद
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतमा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed