कास्तकार की भूमि पर लगाया ठेकेदार ने किया अवैध भण्डारण

प्रशासन को दी आमरण अनशन की चेतावनी

(रामनारायण पाण्डेय)
जयसिंहनगर। लवकुश प्रसाद शुक्ला पिता हीरालाल शुक्ला निवासी ग्राम लखनौटी ने बताया कि वह भटिगवाकला की आराजी खसरा नं. 164/2/1 रकवा 1.388 हे. का भूमि स्वामी है, भूमि पर सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति के उक्त भूमि पर बीचो-बीच अवैध रूप से नहर का निर्माण कार्य कराते हुए संपूर्ण आराजी पर अवैध मिट्टी का भण्डारण किया गया है, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर के यहां 20 फरवरी को नहर निर्माण रोके जाने हेतु फरियादी द्वारा आवेदन दिया गया, जिससे नहर निर्माण कार्य तो रोका गया किंतु आदेश पालन होने तक में लाखों की मिट्टी का अवैध भण्डारण कर दिया गया, जिससे प्रार्थी द्वारा पुन: आवेदन 07 जून को दिया गया, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही ठेकेदार के विरूद्ध नहीं की गई और न ही उक्त आराजी से मिट्टी हटवाई गई यदि 10 दिवस के अंदर उक्त आराजी से अवैध मिट्टी भण्डारण नहीं हटाया गया तो प्रार्थी की खेती कास्तकारी प्रभावित होगी, जिससे मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर प्रार्थी आमरण अनशन करने पर मजबूर हो जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.