कृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे भक्त

श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन उमड़ा भक्तो का सैलाब

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित एमपीईबी कॉलोनी में यजमान मथुरा प्रसाद त्रिपाठी परिवार के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चौथे दिन की कथा के दौरान भक्तों ने कृष्ण जन्म की कथा सुनकर भाव विभोर हुए। चतुर्थ दिवस की कथा में कथा व्यास पंडित श्री अंकिताचार्य जी महाराज वृंदावन ने सभी भक्तों को प्रह्लाद के भक्ति और विश्वास की पावन कथा को श्रवण कराते हुए बताया कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन जीत हमेशा सत्य की ही होती है। पूज्य व्यास जी ने गजेंद्र की पावन कथा समुद्र मंथन वामन अवतार की कथा श्रवण कराते हुए श्री राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की पावन कथा को श्रवण कराया और बताया कि जब जब भक्तों के ऊपर संकट आते हैं तब तब भगवान भक्तों के रक्षा करने के लिए पृथ्वी पर अवतार धारण कर भक्तों की रक्षा करते हैं। कृष्ण जन्म के समय कथा पांडाल में श्रोताओं ने जमकर जयकारा लगाते हुए बधाई का आनंद लिया। पूज्य महाराज श्री ने संत श्री प्रभुदत्यब्रह्मचारी जी महाराज के जीवन का परिचय बताते हुए कहा कि जिस प्रकार से ब्रह्मचारी जी महाराज ने अपने जीवन को गौ और ब्राह्मणों की सेवा में समर्पित किया उसी प्रकार से हमें भी करना चाहिए। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण लीला के विविध प्रसंगों पर भी कथावाचक श्री अंकिताचार्य ने प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed