केनरा बैंक का 13 लाख वाहन की जानकारी न देने के कारण एसएसटी ने किया ज़ब्त

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ में स्थापित स्थैतिक निगरानी दल ने केनरा बैंक द्वारा निजी वाहन से बैंक उपयोग हेतु ले जायी जा रही नक़दी को पोड़की थाने के समीप स्थित नाके में जाँच के दौरान ज़ब्त कर लिया। उल्लेखनीय है कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बैंक की नियमित गतिविधि हेतु नक़द परिवहन के मामलों में मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन करें।परिवहन प्राधिकृत वाहनो में एवं समस्त दस्तावेज़ो के साथ किया जाना चाहिए। उक्त परिवहन की सूचना भी ज़िला स्तरीय निर्वाचन शाखा को अनिवार्य रूप से दिए जाने के निर्देश हैं।

  उक्त के विपरीत निजी वाहन में नक़दी का परिवहन किया जा रहा था एसएसटी दल ने दस्तावेज़ो की जाँच की जो कि सही पाए गए परंतु प्राधिकृत वाहन न होने के कारण नक़द को ज़ब्त किया गया एवं बैंक प्रतिनिधियों के द्वारा स्पष्टीकरण दिए जाने पर कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर ज़ब्त नक़द को छोड़ दिया गया। मौक़े पर एसडीओपी प्रतिपाल सिंह महोदिया ने समस्त दस्तावेज़ों का परीक्षण किया।

  कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बैंक प्रतिनिधियों को चेताया है कि नक़दी के परिचालन में मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन कर असुविधा से बचें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सम्बंधित बैंक के प्रतिनिधि ज़िम्मेदार होंगे एवं उनपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए ज़िले में निगरानी दल पूरी मुस्तैदी से सक्रिय हैं। वाहनो की स्थापित किए गए नाकों में नियमित रूप से जाँच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed