केवी के प्रिंसिपल ने की अभिभावक से अभद्रता

अमलाई। कोयलांचल के धनपुरी रेलवे कालोनी में स्थित केन्द्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के खिलाफ अभिभावक ने अमलाई थाना में लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है, शारदा इमालिया नामक अभिभावक ने बताया कि उसकी पुत्री केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ती है, इसी संदर्भ में वे प्रिंसिपल के पास अपनी पत्नी के साथ गये थे, जहां प्रिंसिपल ने उनके साथ बत्तमीजी व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट तक कर दी।
यह था मामला
अभिभावक ने बताया कि उनकी पुत्री कक्षा 9 में अध्ययनरत है, अब तक पढ़ाई के दौरान उसके नतीजे हमेशा अच्छे आये हैं, जब 9 वीं का परीक्षा फल आया तो बेटी सप्लीमेंट्री थी, दोबारा इग्जाम हुआ तो फेल हो गई, बच्ची ने बताया कि उसने अच्छे से परीक्षा दी है, इस कारण परीक्षा की कापियां दोबारा जांचने के लिए हमनें 18 अप्रैल को लिखित में आवेदन दिया था, 6 दिनों में जब कोई कार्यवाही और जांच नहीं हुई तो हम पति-पत्नी प्रिंसिपल से मिलने गये थे, निवेदन करने के दौरान अचानक प्रिंसिपल बिगड़ गये और हम दोनों से अभद्रता करने लगे, हमें धक्के मारकर बाहर किये जाने लगा, चूंकि हमारी बच्ची यहां पढ़ती है, इस कारण हम उसके भविष्य को लेकर काफी दुखी हैं, हालाकि अपने साथ हुई घटना की शिकायत हमने थाने में दे दी है और पति-पत्नी इस अपमान को लेकर पुलिस विभाग से कार्यवाही अपेक्षा करते हैं।