कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 में गंदगी देख भड़के कमिश्नर

मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नोटिस देने के दिये निर्देश

(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। कमिश्नर शोभित जैन ने गुरूवार को अनूपपुर जिले के कोतमा नगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतमा में बनाई जा रही 93.33 लाख रूपये की लागत से आरसीसी रोड एवं नाली गुणवत्ता विहीन पाई गई। निरीक्षण के दौरान नगर के वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 में कई जगह कचरा इका पाया गया, जबकि बताया गया कि सुपरवाईजर के अधीनस्थ लगभग 90 सफाईकर्मी काम करते हैं। कमिश्नर ने दुकानों के पास कचरे के ढेर को तत्काल हटाने के निर्देश देते हुये दुकानदारों को यत्रतत्र कचरा फेंकने पर जुर्माना लगाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिये। नोटिस जारी करने के निर्देश वार्ड नं. 2 के निरीक्षण में सड़क में कई जगह मलबायुक्त कचरा इका पाया गया तथा नालियां चोक पाई गई। इसी तरह एसबीआई बैंक के सामने भी नाली जाम पाई गई एवं कचरा पड़ा पाया गया। नगर में इस तरह साफ-सफाई की व्यवस्था में हीलाहवाली करने तथा जगह-जगह गंदगी का अम्बार देखकर कमिश्नर विफर पड़े तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। हाई स्कूल कोतमा के पास वार्ड नं. 7 में निर्माणाधीन पानी टंकी का भी अवलोकन किया।
लापरवाही क्षम्य नहीं
इस दौरान बताया गया कि टंकी को पूर्ण होने में लगभग तीन माह का समय लगेगा। नगर के वार्डों में घरों तक नलों के कनेक्शन समुचित रूप से नहीं दिये गये हैं, जिस पर भी कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की तथा पीने का समुचित पानी नगरवासियों को मुहैया कराने के निर्देश देते हुये पानी टंकी के पास शासकीय भूमि में अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केो देते हुये राजस्व निरीक्षक को शासकीय भूमि के सीमाकंन करने एवं उस भूमि पर अतिक्रमणकारियों को तत्काल हटाने के निर्देश राजस्व अमले को दिये हैं। उन्होनें कहा है कि समीक्षा बैठकों में बार-बार निर्देश देने के बाद भी नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता क अभाव यह दर्शाता है कि अधिकारी एवं कर्मचारी स्वच्छता के प्रति काफी लापरवाह हैं। उन्होंने निर्देश दिये है कि शासकीय सेवकों द्वारा इस तरह की लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी और लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed