कोतवाली के बीट क्रमांक-3 से पार हो रहा अवैध रेत

अब भी माफियाओं की सेटिंग जारी है, लगतार क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे कई नदी नाले है जहां से अवैध रेत का परिवहन खनिज माफियाओं के द्वारा किया जाता है और उसे ऊंचे दामों में ग्रामीणों को बेच दिया जाता है, यही कारण है कि चंद दिनों में लाखों रूपये जुटा कर ये माफिया कानून को खरीदने की बात करने लगते है। खाद्य मंत्री ने सख्त तौर पर कहा था कि अब रेत का अवैध उत्खनन नही होगा और अगर कोई करता है तो उस पर कडी कार्यवाही की जाये, लेकिन सिर्फ घोषणाएं जैसे बीतों को सुनकर जिम्मेदारों ने मंत्री का कोरम पूरा कर दिया, लेकिन वास्तविकता में अभी भी रेत का अवैध कारोबार जिलेभर में संचालित है।
यहा दिखा अवैध रेत का परिवहन
कोतवाली के बीट क्रमांक-3 सकरा अंतर्गत ग्राम डिडवापानी से दिनदहाडे टै्रक्टर के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है, इतना ही नही यहां से कई पंचायतों में रेत का सप्लाई होता है और मोटी बिल लगाकर इन माफियाओं के द्वारा कारोबार को दर्शा दिया जाता है, ऊंचे दामों में बिक रही रेत की वजह से बेखौफ होकर सुबह से लेकर शाम तक रेत का अवैध परिवहन करते है, इस बीच अगर वन अमला या पुलिस मिल जाता है तो उसे चंद नजाराना देकर फिर से कार्य पर लग जाता है और यह प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहता है।