कोयलांचल में सैकड़ों अवैध इंटे भे संचालित, कार्यवाही से परहेज खप रहा चोरी का कोयला

Ajay Namdev-7610528622
जमुना। जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कोतमा क्षेत्र में सैकड़ों स्थान पर अवैध रूप से र्इंट बनाने का कारोबार बेरोकटोक जारी है। कोयला कहां से खरीदा जा रहा है और किस तरह ईंट भों तक पहुंचाया जाता है इसकी जानकारी के पुलिस व रेलवे विभाग एवं कालरी प्रबंधन को पूरी तरह रहती है बावजूद इसके अवैध कोयले की खरीद फरोख्त को लेकर कभी भी किसी विभाग ने ना तो ईट भों पर दबिश दी और ना ही कोयले की आपूर्ति के संदर्भ में उनसे कोई सवाल ही पूछे गए। क्षेत्र में नहीं है वैज्ञानिक विक्रेता जमुना कोतमा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले में पूरे संभाग में कोई ऐसा अधिकृत प्रतिष्ठान नहीं है यहां से इन ईंट भों को कोयले की आपूर्ति की जा सके। ऐसी परिस्थिति में ईंट भट्टा व्यवसाय कारोबारी बाहर से भी कोयले की खरीदी नहीं कर रहे हैं। जाहिर है कि प्रतिदिन खप रहे हजारों टन कोयला अवैध रूप से उत्खनन व चोरी और उसका व्यापार करने वाले कारोबारियों से खरीदा जाता रहा है। यह सिलसिला आज से नहीं बल्कि कई वर्षों से लगातार जारी है, बावजूद इसके इन पर रोक लगाने वाले सभी विभाग चुप्पी साधे हुए हैं।
कोयला चोरी को बढ़ावा
लगातार बढ़ रहे ईट के व्यवसाय के साथ ही कोयला चोरी और उस की खरीद फरोख्त का कारोबार भी बड़ी तेजी के साथ बढ़ा है। क्षेत्र के लगभग ईंट भे लगे हुए हैं और लगातार लग भी रहे हैं और यहां चुनिंदा स्थानों से कोयले की आपूर्ति भी हो रही है। अचरज की बात है कि पुलिस और रेलवे विभाग कोयले की चोरी और परिवहन को नजर अंदाज कर रहा है। प्रदूषण सहित अन्य नुकसान ईंट निर्माण के कारण बड़े पैमाने पर कोयला चोरी को बढ़ावा मिल ही रहा है। साथ ही प्रदूषण बाल श्रम व अन्य सरकारी कायदों की भी बलि चढ़ रही है कोयलांचल के गोविंदा साइडिंग से दिन रात माफिया रेलवे के वैगनों से प्रतिदिन हजारों टन कोयला निकाल कर बेचा जाता है और क्षेत्र के कोतमा केवई नदी के पास जमुना बस्ती, बकरा मार्केट, कुशियरा, भालूमाड़ा, नदी टोला आदि ऐसे स्थान हैं जो ईट निर्माण के लिए ही जाने जाते हैं इन सभी स्थानों पर अवैध कोयले की खपत सहित सभी सरकारी कायदों को दम तोड़ते देखा जा सकता है। यहां से निकल रहा कोयला जमुना कोतमा क्षेत्र से वैसे तो छुटपुट कोयला कई जगहों से निकाले जाने की सूचना है, लेकिन क्षेत्र का मुख्य केंद्र बिंदु जमुना कोतमा क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रबंधक, कोतमा गोविंदा स्थित रेलवे साइडिंग जहां से बड़ी मात्रा में कोयले की चोरी बेरोकटोक हो रहा है और वहां से पिक अप तथा साइकिल के माध्यम से कोयला परिवहन कर ईंट ईट भट्टों तक पहुंचाता है कार्यवाही की मांग जमुना कोतमा क्षेत्र की जनता ने स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस, खनिज, राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि गोविंदा साइडिंग में खुलेआम हो रहे कोयला चोरी को रोका जाए साथ ही क्षेत्र में अवैध तरीके से लगे ईंट भों की छापामार कार्यवाही कर कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि देश की संपदा को चोरी व दोहन होने से बचाया जा सके।