कोयलाचंल में अवैध ईंट भट्टे का कारोबार जोरो पर, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। जिले के पसान नगर पालिका अंतर्गत क्षेत्र व बदरा, जमुना में वर्षो से अवैध रूप से ईंट भट्टो का काराबोर जारी है जिसमें समस्त नियमो मानवीय मूल्यो को ताक में रखकर बडे पैमाने पर आबादी क्षेत्र में ईंट भट्टो का कारोबार चल रहा है जहां आज तक कोई भी जिम्मेदार यह जानने को भी प्रयास नहीं किया कि जो ईंट भट्टे है वह सही है या गलत। पसान नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 500 से अधिक ईंट भट्टे चल रहे है क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11, 12, 8, 9, 10, 14, 15 में बडे पैमाने पर ईंट भट्टे है जमुना में वार्ड क्रमांक 01 से 7 तक में भी सैकडो भट्टे है इनमें से सभी भट्टे वार्डो के अंदर आबादी में हैं। केवई नदी के घाटो में पसान नगर पालिका क्षेत्र के संतोषी दफाई, लाईन दफाई, हनुमान मंदिर में केवई नदी के उपर घाट में भट्टो की लाईन लगी है। वहीं जमुना के कुशियरा, जमुना बस्ती, बदरा आदि जगहो में सैकडो की संख्या में भट्टे लगे हुये हैं। क्षेत्र में संचालित लगभग सभी ईंट भट्टो मेें चोरी का कोयला उपयोग होता है हर भट्टे में कोयला का ढेर जमा रहता है किसी भी भट्टे के पास कोयला खरीदी का कोई प्रमाण नहीं खुले आम कहते है कि बोरी से लोग लाकर बेच जाते हैं।
भट्टो से प्रदूषण
आबादी क्षेत्र में सैकडो भट्टे होने से पूरे क्षेत्र में धुंध तपन बनी रहती है जिससे आमजनो को स्वांश संबंधी बिमारियां हो रही है। संचालित भट्टो में बडे बडे पूंजीपति कारोबारी सफेदपोस है जो सरकारी जमीन पर तो कुछ गरीबो के जमीन पर भट्टा लगाये हैं ये बडे लोग गरीबों को लालच देकर काम तो अपना करते है लेकिन नाम इनका होता है। शासन द्वारा कुम्हारो को ईंटा बनाने की सुविधा सहायता दी जाती है जिसमें बडे बडे लोग अपनी पूंजी लगाकर इन गरीबों के नाम पर काम करते है।
कोयले का कारोबार
नगर पालिका क्षेत्र हमेशा ही कोयला कारोबारियों का गढ रहा है जहां बेखौफ कोयले का कारोबार निरंतर चलता आ रहा है जिससे छोटे से बडे अपने अपने हैसियत से इस काम में लगे है जिसमें सबसे छोटा कारोबारी वह है जो गोविंदा रेल्वे साइडिंग से कोयला निकाल कर बोरे में भरकर बेचता है। उससे बडा इसी साईडिंग पर रेलवे बैगन से कोयला गिराकर छोटे वाहन पिकअप में भरकर ले जाता है इससे बडा क्षेत्र की खदानों से ट्रक का ट्रक कोयला बिना किसी कागजात के पार हो खरीददार तक पहुंच जाता है और कुछ बदरा के ऐसे भी कारोबारी है जो जमुना कोतमा क्षेत्र की खदानों से छोटे बडे वाहनों में सेटिंग कर कोयला ले जाते है तो कुछ यहां की बंद पडी खदानो से खुदाई कर बडी मात्रा में कोयला का कारोबार कर रहे है जिससे भट्टे संचालको को बडी ही आसानी से कोयला मिल जाता है।