कोलमी प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, पहले मैच में पसला ने क्योंटार को 24 रनों से हराकर जीता मैच
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनूपपुर/फुनगा जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत कोलमी के मैदान पर मां ज्वाला क्रिकेट समिति के द्वारा 23 जनवरी दिन सोमवार को टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर राजीव सिंह जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष उपस्थित रहे, और उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमेशा होते रहे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले आयोजन के माध्यम से हमारे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी बाहर जाकर अपने खेल का जौहर दिखाए,जिससे हमारा नाम रोशन हो और हमारे ग्रामीण क्षेत्र के साथ- साथ हमारे अनूपपुर जिले का नाम भी रोशन हो साथ ही खिलाड़ियों को अपने खेल भावना का परिचय देना चाहिए, जिससे आपके अनुभव और आपके खेल खेलने का तजुर्बा पता चलता है कि आप खेल के प्रति कितना दम और खम रखते हैं,
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू पनिका सरपंच ग्राम पंचायत कोलमी द्वारा किया गया, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती रेखा योगेंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत फुनगा, राघवेंद्र पटेल विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, सीताराम पटेल, अजय उपाध्याय उप सरपंच ग्राम पंचायत कोलमी उपस्थित रहे, शुभारंभ मैच पसला व क्योंटर की टीमों के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पसला ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया वही क्योंटार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर पर 103 रन बनाए जवाब में पसला 79 रनों पर ही ढेर हो गई मैच में मैन ऑफ द मैच का किताब क्योंटार टीम के जितेंद्र को दिया गया जिन्होंने 42 रन बनाए और अपनी टीम के लिए 2 विकेट भी अपने नाम किएl