क्रिटिकल एवं बर्नरेबल मतदान केंद्रों में ए आर ओ एवं उनकी टीम सतत भ्रमण करें: प्रेक्षक

0

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । लोकसभा आम निर्वाचन 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने गत दिवस राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के क्रिटिकल एवं बर्नरेलब मतदान केंद्रों में राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से सतत रूप से भ्रमण करते रहे। जिससे मतदान दिवस पर सभी मतदाताओ के मन से भय दूर हो तथा वे निर्भय होकर मतदान करें। तभी भारत निर्वाचन आयोग की मंशा पूरी होगी। आपने कहा कि सभी मतदान केंद्रो में साफ सफाई समय रहते करा ली जाए। मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाएं छाया पानी लाईन रहित मतदान बच्चों को खेलने के लिए खिलौने गर्भवती वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं को बिना नंबर के मतदान की सुविधा शौचालय की व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था आदि उपलब्ध रहे। लोगों को एहसास होना चाहिए कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा मतदान हेतु उमदा व्यवस्थाएं की गई है। बैठक में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह ए आर ओ बांधवगढ नीलांबर मिश्रा मानपुर अनुराग सिंह एसडीएम पाली दीपक चौहान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राम खेलावन शुक्ला पाली अरविंद तिवारी तहसीलदार एव नायब तहसीलदार तथा सभी नगर निरीक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.