खबर तत्काल:-जलमग्न हो गई धनपुरी स्थित स्टेट बैंक की शाखा

Ajay Namdev- 7610528622
धनपुरी। बीती रात को बारिश में कोयलांचल की धनपुरी नंबर 3 स्थित स्टेट बैंक की शाखा पूरी तरह से जलमग्न हो गई परिसर केंद्र में आधी रात को कमर तक पानी भर गया। आधी रात को ही जब बैंक कर्मचारियों के इसकी सूचना लगी तो वे मौके पर पहुंचे लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण वह कुछ कर पाने में अक्षम रहे सुबह तक लगातार बारिश होने के कारण पूरी बैंक ही जलमग्न हो गई, सुबह करीब 7 बजे के आसपास स्थानीय नगरपालिका के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई तो नगरपालिका के उपाध्यक्ष संतोष सिंह सहित सीएम और रविकरण त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मियों को बुलाकर जाम हो चुकी नालियों को साफ किया गया जिससे बैंक परिसर का आंगन पानी से मुक्त हुआ। वहीं खबर यह भी है कि तीन नंबर क्षेत्र में ही रेलवे कॉलोनी में एक कच्चा मकान पानी गिरने के कारण गिर गया जहां नपा कर्मी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा उपाध्यक्ष पहुंच चुके हैं नगर के कई क्षेत्रों में स्थित घरों में पानी भरने की जानकारी मिल रही है। गौरतलब है कि कोयलांचल के इस क्षेत्र में कोल इंडिया का एसईसीएल अंतर्गत सुहागपुर एरिया की कॉलोनी है और वो भी और प्रबंधन द्वारा ही भवन उपलब्ध कराया गया था लेकिन उनके द्वारा यहां नालियों की साफ सफाई न करने के कारण ही यह स्थिति बनी है पूरे क्षेत्र में जल भरा हो जाने के कारण नागरिक परेशान है वही मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की सूचना मिलने के कारण नागरिक पसोपेश में है।