खराब क्वालिटी का राशन वितरण करने पर दुकानों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

0

सैम्पल की जाँच के बाद खराब क्वालिटी पाये जाने पर दुकानों हुई कार्यवाही

भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर हुमा महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार और नागरिक महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार भीमनगर की राशन दुकानों पर जाँच के बाद खराब क्वालिटी की राशन सामग्री प्राप्त होने पर खाद्य विभाग द्वारा आपराधिक प्रकरण (एफआईआर) दर्ज कराया गया है। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने गत 5 जनवरी को इन दोनों केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में अनियमितता में पाये जाने पर दोनों दुकानों को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया था। दुकानों में उपलब्ध राशन सामग्री के सैम्पल की जाँच के बाद सैम्पल खराब क्वालिटी का पाये जाने पर दुकानों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed