खेत मे लगी आग से बच्ची झुलसी
जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़खेरा निवासी रामेश्वर बैगा के गेंहू की खेत मे आग लग जाने से एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उमरिया में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बड़खेरा निवासी रामेश्वर बैगा के खेत से लगे भूमि में महुआ बीनने के लिए कुछ लोगों ने पत्तो में आग लगा दी थी यह आग धीरे धीरे रामेश्वर के गेंहू के खेत मे पहुँच गई उसी खेत मे एक मासूम बच्ची भी खेल रही थी जो आग की चपेट में आ गई व बुरी तरह झुलस गई जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बच्ची की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहाँ उसका उपचार जारी है। बताया गया है कि बच्ची करीब 80 प्रतिशत झुलस गई है।