गांजे के तस्कर हुये गिरफ्तार

0

Ajay Namdev-7610528622

गांजे की अवैध बिक्री करते पांच आरोपी गिरफ्तार

उमरिया। जिले में बढ रहे अवैध कार्यो की रोकथाम के पुलिस अधीक्षक सचिन जायसवाल के द्वारा समय-समय पर कार्यवाही की जा रही है। ताजा मामला नौरजाबाद थाना अंतर्गत का है जहां पांच लोगों द्वारा मोटरसायकिल पर अवैध गांजे की बिक्री करने की की सूचना स्पेशल टीम को मिली। जिस पर पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसमें गांजा तस्करी में 20 किलो गांजा, 66 से 70 हजार रूपये नगद व दो मोटरसायकिल जप्त की गई। घुनघुटी निवासी मंगल साहू व उसके साथ के द्वारा गांजा तस्करी की जा रही थी। आरोपियों में मंगल साहू के अलावा उसका भतीजा दीपक साहू व अन्य तीन लोग शमिल रहे। जानकारी अनुसार पूर्व में मंगल साहू नामक व्यक्ति 39 किलो गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है वहीं दीपक साहू भी जेल की हवा खा चुका है, लेकिन जेल इनका घर जब मन करता आ जाते हैं और चले जाते हैं। तभी तो इस तरह गांजे की अवैध तस्करी धडल्ले से की जा रही है और पुलिस चुटपुट कार्यवाही के अलावा सरगना को पकडने में सफलता नहीं पा रही है। बीते दिनों नौरेजाबाद में गांजे के बिक्री करते एसपी की स्पेशल टीम ने कई लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें थाना प्रभारी सहित कई लोग को लाईनहाजिर कर दिया गया था अब दुबारा भी किसी न किसी पर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed