ग्रामीण बैंक में विशेष ग्राहक बैठक का आयोजन

shrisitaram patel-9977922638
ग्रामीण बैंक में विशेष ग्राहक बैठक का आयोजन
01 अपै्रल 2019 से बैंक का हुआ समायोजन
अनूपपुर। भारत सरकार के राजपत्र की अधिसूचना अनुसार पूर्ववर्ती नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक एवं पूर्ववर्ती सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक का समामेलन करते हुए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक का गठन 01 अपै्रल 2019 को किया गया है जो कि भारत सरकार, मध्यप्रदेश राज्य शासन एवं बैंक ऑफ इंडिया की संयुक्त उपक्रम है एवं बैंक की अंशपूजी में भारत सरकार, मध्यप्रदेश शासन एवं बैंक ऑफ इंडिया की हिस्सेदारी क्रमांक-50:15.35 प्रतिशत है। बैंक अपनी 866 शाखाओं के माध्यम से मध्यप्रदेश के 39 में प्रमुखता से बैंकिग सेवाएं प्रदान कर रही है। बैंक द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के ग्राहकों को प्राय: सभी बैंकिग सेवाए उपलब्ध कराने के साथ ही विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन एवं अन्य योजनाओं अंतर्गत ऋण प्रदान किया जाता है। विशेष रूप से विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में हमारी बैंक की भूमिता सदैव अग्रणी रही है। नवगठित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के शुभारंभ के अवसर पर 01 अपै्रल सोमवार को शाखा में दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे के मध्य ग्राहक सम्मेलन आयोजित किया गया। उक्त ग्राहक सम्मेलन में यज्ञलाल पटेल, जयलाल कोल, तीरथ यादव, दीपक कुमार अग्रवाल, गिरीश राठौर, केसी अग्रवाल, अजय पांडे, पुरूषोत्तम शिवहरे, गुलाब पटेल, धनीराम वर्मा, धनुषधारी ङ्क्षसह, राम सिंह, शिवकुमार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।