घर मे बंधे बकरियों पर तेंदुए ने किया हमला, आधा दर्जन की मौत

0

(सुधीर शर्मा-9754669649)

उमरिया। मानपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम छपडौर में रविवार की दरमियानी रात वन्य प्राणी तेंदुए ने एक घर में बंधी करीब आधे दर्जन से अधिक बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है, खबर है कि देर रात गांव के शोभे पाल पिता भगोले पाल के घर मे वन्य प्राणी तेंदुए ने हमला कर दिया, घटना को लेकर पशु मालिक शोभे पाल ने बताया कि घर के एक हिस्से में 8 बकरियां बंधी हुई थी, तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया जिसमे करीब 6 बकरियो की मौके पर मौत हो गयी है, वही शिकार में दो छोटे छोटे मेमनों की भी मौत हो जाने की खबर है। पशु पालक ने इस मामले की शिकायत मानपुर थाने में की है, पशु पालक की माने तो परिवार के बाकी सदस्य कुछ ही दूरी पर सो रहे थे, स्थानीय ग्रामीणों की माने तो पिछले वर्षो में दर्जनो घटनाएं घटित हो चुकी है, पार्क प्रबन्धन को कई बार इस बाबत शिकायत की जा चुकी है, परन्तु वन्य प्राणियों को रहवासी क्षेत्र से दूर करने अभी तक कोई सार्थक पहल नही की जा गई है, इस घटना से आसपास के कई गांव के ग्रामीण दहशत में है, देखना होगा पार्क प्रबन्धन ऐसे संवेदनशील मामलों पर कितना गम्भीर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed