चंदनघाट चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल ने ज़ब्त किए 3 लाख 68 हज़ार 2 सौ रुपए

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। चन्दनघाट चेक पोस्ट थाना करनपठार में एसएसटी टीम के द्वारा निरीक्षण के दौरान 3 लाख 68 हज़ार दो सौ रुपए राशि की ज़ब्ती की कार्यवाही की गयी है। पुष्पराजगढ़ के एसएसटी दल-3 प्रभारी राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र मांझी की टीम द्वारा पेंड्रा रोड बिलासपुर छत्तीसगढ़ निवासी आशीष कुमार नामदेव के वाहन क्रमांक CG-10-AF 2500 से निरीक्षण के दौरान 368200 रुपए परिवहन करते हुए पाए गए। पूँछतांछ पर संतोषजनक जवाब एवं दस्तावेज़ प्रस्तुत न किए जाने की वजह से राशि दल द्वारा ज़ब्त कर ली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed