चंद घंटों में पकड़ाया कार चोर गिरोह


शहडोल। शुक्रवार की दोपहर करीबन 11 बजे कानपुर (उ.प्र.) पुलिस द्वारा दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि कचहरी कानपुर से एक टाटा टियागो कार क्र. यूपी 78 ईवी 7441 कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिसका शहडोल में होने की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक को घटना से अवगत कराया गया जिस पर वर्तमान पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर उक्त वाहन को पकडऩे का निर्देश दिया गया। चिन्हित स्थान बगिया तिराहे पर स्टाफ उपनिरीक्षक चंद्रकांत झा, कुंदन मानेश्वर, सदानंद, आरक्षक पंजाब सिंह, चालक हरेन्द्र व चंद्रप्रताप सिंह के नाकाबंदी की जहां पर तेजी से उक्त कार सोहागपुर तरफ से बगिया तिराहे तरफ आते हुए दिखी। ये आये गिरफ्त मेंपुलिस द्वारा सख्ती का प्रयोग करते हुए उक्त कार को रोका गया जिस पर तीन युवक अमीर पिता हैदर खां 22 वर्ष, प्रहलाद सिंह पिता फूल सिंह 28 वर्ष, उत्तम सिंह पिता फूल सिंह 20 वर्ष सभी निवासी किशनपुर जिला फतेहपुर उ.प्र. के बैठे मिले, जिन्होंने पूछतांछ पर उक्त कार कानपुर से उठाना स्वीकार किया। उक्त वाहन के दस्तावेज आरोपियों से पूछतांछ करने पर न होना बताया, इंटरनेट से सर्च करने पर उक्त कार सत्यम द्विवेदी निवासी कानपुर के नाम पंजीकृत होना पायी गई। चोरी का पूर्ण संदेह होने पर आरोपियों को धारा 41 (1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया, जिनसे अन्य चोरी के वाहनों के संबंध में पूछतांछ की जा रही है। उक्त त्वरित कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।