चचाई पुलिस ने पकडा एक टन अवैध कोयला

Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जेएस राजपूत के द्वारा चलाये जा रहे अवैध कार्य के अभियान के तहत उप निरी अरविंद कुमार साहू के निर्देशन में दिनांक 17 मार्च 2019 के तहत 12:30 बजे ग्राम बकही में गस्त भ्रमण में रवाना स्टाफ सउनि एस के अहिरवार, सउनि सरिता लकडा, प्रआर अजीत सिंह, आर मनीष सिंह, आर रीतेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बकही मौहार टोला थाना चचाई में शासकीय जमीन पर कोयला माल जो चुराया हुआ अथवा किसी अपराध के संकासपद होने की स्थिति में रखा है। सूचना की तस्दीक गवाहो रमेश चंद्र एवं विजय सिंह को साथ ले जाकर की गई जो सही पाई गई। मौके पर उपस्थित गवाह रमेश चंद्र राठौर पिता रामदीन राठौर उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम गोधान थाना जैतहरी जिला-अनूपपुर मध्यप्रदेश हाल-शारदा ओसीएम अमलाई व विजय सिंह गोंड पिता अवधराम गोड उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बकही थाना चचाई जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश के समक्ष लगभग 1 टन अवैध कोयला जिसकी कीमत लगभग 20हजार रूपये को जप्त किया गया व प्राइवेट वाहन टै्रक्टर में लदवाकर थाना लाया गया वापसी पर इस्तगासा क्रमांक 01/19 धारा 102 जाफौ तैयार किया गया। सूचना संबंधित न्यायालय को भेजी गई।