चचाई पुलिस ने 24 घंटे में किया अंधी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार

अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत 19 अगस्त को सूचनाकर्ता शिवकुमार कोल पिता रामनाथ कोल उम्र 32 साल निवासी मेडियारास के द्वारा पुलिस को सूचना दिया कि राकेश कोल उर्फ गुड्डा पिता स्व0 ठाकुर मृत अवस्था में बाबा मंदिर के पास ग्राम मेडियारास में नाली में पड़ा है, सूचना पर थाना में मर्ग कायम करते हुए धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू के द्वारा मामले की जांच की गई, इस दौरान मृतक की मौत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला घोट कर हत्या करना पाये जाने के कारण आरोपी के विरूद्व धारा 302 ताहि0 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
सूचना मिलते ही तैयार हुई टीम
पुलिस अधीक्षक एम.एल. सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के कशल निर्देशन में एवं एसडीओ अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी आरबी सोनी द्वारा गठित टीम उनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, उपनिरीक्षक संजय खलखो, आरक्षक सुखसेन, शेख रसीद, विनय त्रिपाठी के द्वारा दौरान विवेचना अज्ञात आरोपी की पता तलाश प्राम मेडियारास में की गयी, साक्षियों के कथन लेख किये गये, विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर संदेही कमलेश कोल उर्फ करोड़ी पिता लच्छू कोल उम्र 45 साल निवासी मेडियारास से पूछताछ की गयी
दौरान पूछताछ आरोपी द्वारा उक्त दिनांक घटना को जुर्म करना स्वीकार किये जाने पर 21 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।