चार दिनों बाद दर्ज हुई चोरी की शिकायत

मामला बाईक की डिक्की से 50 हजार की चोरी का

(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। हाईटेक पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे हैं, चार दिनों बाद दिन-दहाड़े बाईक से 50 हजार रूपये चोरी हो जाते हैं और पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के लिए 4 दिनों का समय लगता है, थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से टेटका निवासी सत्यनारायण तिवारी ने अपने बैंक खाते से 26 अप्रैल को 50 हजार रूपये निकालकर डिक्की में रखे थे और वह चोरी हो गये, चार दिनों तक पीडि़त पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए दौड़ता रहा, लेकिन चुनाव के चलते उसकी शिकायत नहीं ली गई, अंतत: मंगलवार को उसकी शिकायत दर्ज की गई। सवाल यह उठता है कि क्या चुनाव में पूरा थाना खाली था और सभी कर्मचारियों की ड्यिुटी चुनाव में लगा दी गई, या फिर जानबूझकर शिकायत नहीं ली गई। पीडि़त ने पुलिस कप्तान से इस संबंध में संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की है।