चेक पोस्ट को बदनाम कर रहे हैं तथाकथित लोग


स्वार्थ सिद्धि के लिए किया जा रहा है विरोध
राजनगर। क्षेत्रीय ट्रक आनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन डोला द्वारा रामनगर चेक पोस्ट के प्रभारी अधिकारी के खिलाफ परिवहन मंत्री के नाम एसडीएम कोतमा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें लिखा गया कि चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा पिछले कई महीनों से निरंकुश प्रणाली अपनाया जा रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में भी विभागीय अधिकारियों को की गई है जिस पर आज तक कोई करवाई नहीं की गई,जिससे एसोसिएशन द्वारा 2 अगस्त को आंशिक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है और कहा गया की यदि हमारे ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम 9 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे जिस पर एसडीएम कोतमा द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है। वही इस संबंध में चेक पोस्ट प्रभारी ऋतु शुक्ला का कहना है कि कुछ लोग गुंडागर्दी के दम पर अपनी अवैध गाड़ियां चलाना चाहते हैं जिसके ऊपर कार्यवाही करने तथा परिवहन चेक पोस्ट के नाम पर हरिओम पाठक के द्वारा अवैध वसूली में संलिप्त होने के कारण भी परिवहन चेक पोस्ट की छवि खराब हो रही है, पाठक के द्वारा क्षेत्र में अवैध वसूली की जा रही है जिस पर रोक लगाने के कारण दबाव बनाने के लिए ट्रक मालिकों से मिलकर इस प्रकार की कूट रचना कर शासन के काम में बाधा पहुंचाने का कार्य कुछ लोंगो के द्वारा समूह बना कर किया जा रहा है,कुछ तथाकथित लोग मिलकर चेक पोस्ट को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं और उसी साजिश का एक हिस्सा इस तरह का प्रदर्शन भी है, कथित ब्लैकमेलर पत्रकार विनय उपाध्याय की भी शिकायत चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को पहले ही की जा चुकी है ऐसे लोग और अवैध रूप से वाहनों को चलाने वाले तथाकथित अपने आप को बचाने के लिए , शासन के राजस्व को क्षति पहुचाने के लिए इस तरह का तानाबाना बुन रहे हैं,जबकि डोला रामनगर चेक पोस्ट में जब से ऋतु शुक्ला ने प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला है तब से शासन के राजस्व की वसूली में वृद्धि हुई है और लाखों रुपए शासन के खाते में हर माह जमा कराए जा रहे हैं ,हो रही कार्रवाही से ही ऐसे लोग बौखला गए हैं जिनकी दाल नहीं गल रही है ,सांकेतिक धरना कार्यक्रम में चंद लोगों को एकत्र करके जो नौटंकी की गई उसका स्थानीय लोगों ने निंदा की है। इस अवसर पर एसडीएम कोतमा के अलावा एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद, थाना प्रभारी बिजुरी, राधिका प्रसाद द्विवेदी, थाना प्रभारी रामनगर बैजनाथ प्रजापति सहित पुलिस स्टाफ एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।